Today we will talk about the decision regarding import duties on oil seeds by vegetable oil industry and also about the estimate production of soyabean in the country during 2015-16. We will also discuss the purchase of wheat by government agencies of about 75 million tonnes by this year.
आज हम बात करेंगे वनस्पति तेल उद्योग की लंबे समय से तिलहन पर आयात शुल्क घटाने की मांग पर जल्द फैसला हो सकता है वही बताएंगे 2015-16 के दौरान देश में सोयाबीन के उत्पादन अनुमान में और कटौती साथ ही जानेंगे इस साल सरकारी एजेंसियां करीब 75 लाख टन गेहूं की खरीद करेंगी।
“ख़बर मुनाफ़े की” प्रोग्राम रोज़ाना आपके सामने देश–विदेश में घट रही कृषि सम्बन्धी वस्तुओं पर नज़र रखते हुए आपके सामने प्रस्तुत करता है। यह प्रोग्राम मुख्य रूप से फसल पैदावार, आयात –निर्यात और हो रही खपत पर प्रकाश डालता है। कृषि क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ रोज़ाना इस पर अपनी राय और इससे पड़ने वाले असर का विश्लेषण करते है। कृषि व्यापारी, किसान और अन्य लोग इस प्रोग्राम के माध्यम से कृषि मार्किट से जुड़ी जानकारियां ले सकते है।